IANS

भारत में पहले अंतर्राष्ट्रीय चेस टूर्नामेंट का मुख्य आकर्षण होंगे आनंद

कोलकाता, 15 सितम्बर (आईएएनएस)| पांच बार के वर्ल्ड चैम्पियन विश्वनाथन आनंद यहां नौ से 14 नवंबर तक होने वाले टाटा स्टील चेस इंडिया रेपिड एंड ब्लिट्ज टूर्नामेंट का मुख्य आकर्षण होंगे। शनिवार को यहां मौजूद 48 वर्षीय आनंद ने कहा कि 32 साल के लंबे अंतराल के बाद शहर में ग्रैंड मास्टर प्रतियोगिता खेलने आएंगे।

आनंद ने कहा, मुझे याद है कि 1986 में कोलकाता में मैंने ग्रैंड मास्टर टूर्नामेंट खेला था और वह भी टाटा स्टील द्वारा आयोजित किया गया था। मैं उस समय इंटरनेशनल मास्टर था।

उन्होंने कहा, मैं कभी-कभी भारत में खेला हूं लेकिन यहां साथ के शीर्ष 10 खिलाड़ियों का होना, मैं बहुत खुश हूं और इसका हिस्सा बनकर उत्सुक हूं। यह एक बेहतरीन टूर्नामेंट होगा।

उन्होंने आगे कहा, मुझे उम्मीद है कि यह भारत में चेस को बढ़ावा देगा। भारत में चेस के बहुत प्रशंसक हैं लेकिन टूर्नामेंट हमेशा बाहर किसी अन्य टाइम जोन में होते हैं। यह प्रशंसकों के लिए अच्छा मौका होगा कि वह यहां आएं और खेल का आनंद उठाए जैसा उन्होंने चेन्नई में आयोजित वर्ल्ड चैम्पियनशिप के दौरान किया था। वहां काफी लोग मैच देखने आए और यहां भी वैसा ही होगा।

इस टूर्नामेंट की इनामी राशि 40,000 अमेरिकी डॉलर है और इसमें 2800-प्लस ईलो रेटिंग के शीर्ष तीन खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close