एप के जरिए नए कलाकारों की मदद
मुंबई, 15 सितम्बर (आईएएनएस)| ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में रोशन सोढ़ी का किरदार निभा चुके अभिनेता गुरुचरण सिंह का कहना है कि टीवी जगत में नवोदित कलाकारों की सहायता करने के लिए वह एक मोबाइल एप लाए हैं। गुरुचरण ने एक बयान में कहा, पहला काम पाने के लिए मुझे कभी संघर्ष नहीं करना पड़ा, क्योंकि मेरी बहन अपने पति के साथ यहां (मुंबई) रहती थी और मुझे पता था कि मेरे पास ठिकाना है और इस शहर में आए किसी नवोदित के लिए सबसे बड़ी चिंता यही रहती है।
उन्होंने कहा, इसके अलावा सबसे बड़ी चिंता एक कलाकार के लिए यह है कि वह अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कैसे करे। मैं इसी कारण से एक एप लाया हूं। यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां कोई अपनी प्रतिभा दिखा सकता है, चाहे वह डांसिंग हो, गायन हो या अभिनय हो।
गुरुचरण इसी सप्ताह ‘जीसीएस स्टार’ एप लेकर आए हैं।
उनका कहना है कि विशिष्ट लोगों का दल एप पर पोस्ट की जा रहीं प्रस्तुतियों में से सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति का निर्णय लेगा।
उन्होंने कहा, हम उन्हें काम देने की भी कोशिश करेंगे। मुझे उम्मीद है कि फिल्म जगत में नए कलाकारों के लिए यह एप एक नए अखाड़े के रूप स्थापित होगा और उन्हें शुरुआत करने के लिए संघर्ष नहीं करना पड़ेगा।