गूगल, सैमसंग कर रहे उन्नत मैसेजिंग सेवा पर काम
सियोल, 14 सितम्बर (आईएएनएस)| सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने कहा कि वह प्रौद्योगिकी दिग्गज गूगल इंक. के साथ मैसेजिंग में सुधार पर काम कर रही है, जिससे यूजर्स को ग्रुप्स चैट्स और वीडियो कॉल के साथ ही बिना किसी अतिरिक्त ऐप के बड़ी फाइलों को ट्रांसफर करने का मौका मिलेगा।
योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट से पता चलता है कि इस भागीदारी से यह सुनिश्चित होगा कि एंड्रायड मैसेजेज और सैमसंग मैसेजेज बाधारहित तरीके से एक साथ काम करें और इससे रिच कम्यूनिकेशन सेवा (आरसीएस) को बढ़ावा मिलेगा, जो कि एसएमएस मैसेजिंग प्रणाली का उन्नत रूप होगा।
दक्षिण कोरियाई प्रौद्यगिकी दिग्गज ने कहा कि वह अपने वर्तमान के मोबाइल्स फोन में भी यह फीचर मुहैया कराएगी, जिसकी शुरुआत गैलेक्सी एस8 और एस8 प्लस से की जाएगी।
सैमसंग मोबाइल कम्युनिकेशन बिजनेस के कार्यकारी उपाध्यक्ष प्रतीक चोमेट के हवाले से बताया गया, गूगल के साथ अपनी मजबूत साझेदारी को आगे बढ़ाते हुए हम अपने ग्राहकों को रिच मैसेजिंग अनुभव मुहैया कराएंगे, जो उन्हें अपने मित्रों, परिजनों से सभी तरह के मैसेजिंग प्लेटफार्म पर निर्बाध चैट करने की सुविधा उपलब्ध कराएगा।