नॉर्थन रीजन कोचिंग कैम्प में 24 पैरालम्पिक खिलाड़ी सम्मानित
नई दिल्ली, 14 सितम्बर (आईएएनएस)| राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित किए गए नॉर्थन रीजन कोचिंग कैम्प में 24 पैरालम्पिक खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। ऊषा इंटरनेशनल और इंडियन ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन (आईबीएसए) की ओर से दृष्टिहीन महिलाओं के लिये आयोजित एक सप्ताह का यह कैम्प ऊषा और आईबीएसए की संयुक्त पहल ‘विजन 2020’ का हिस्सा है, जिसका लक्ष्य महिला एथलीटों को खेलों के लिए आकर्षित और प्रशिक्षित करना है।
पुरस्कृत खिलाड़ियों में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली एक खिलाड़ी, राष्ट्रीय स्तर की सात और राज्य स्तर से 16 खिलाड़ी शामिल थीं। पैरालम्पिक खिलाड़ियों को आईबीएसए के मुख्य कोच और द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता डॉ. सत्यपाल सिंह प्रशिक्षण देंगे।
कैम्प में छह राज्यों दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू एवं कश्मीर, पंजाब और उत्तर प्रदेश की खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर ऊषा इंटरनेशनल की प्रमुख कोमल मेहरा ने कहा, इंडियन ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के साथ हमारा गठबंधन खेल प्रतिभा को बढ़ावा देने की हमारी प्रतिबद्धता को दोहराता है। हमें उम्मीद है कि सही प्रशिक्षण से इन खिलाड़ियों को वर्ष 2020 में टोक्यो के पैरालिम्पिक खेलों की तैयारी करने में मदद मिलेगी।