IANS
थोक महंगाई दर घटकर 4.53 फीसदी
नई दिल्ली, 14 सितंबर (आईएएनएस)| देश में अगस्त में थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) पर आधारित महंगाई दर घटकर 4.53 फीसदी रह गई है। यह दर जुलाई में 5.09 फीसदी थी। हालांकि, केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) साल-दर-साल आधार पर 3.24 फीसदी से अधिक रहा, जो 2017 की इसी अवधि के समान है।
मंत्रालय के बयान में कहा गया है, वित्त वर्ष में अभी तक बिल्डअप मुद्रास्फीति दर 3.18 प्रतिशत है, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 1.41 प्रतिशत थी।