जेटली माफी मांगें और इस्तीफा दें : आप
नई दिल्ली, 13 सितम्बर (आईएएनएस)| आम आदमी पार्टी (आप) ने गुरुवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली से इस्तीफे की मांग की और कहा कि उन्हें यह स्पष्ट करते हुए ब्लॉग लिखना चाहिए कि क्या वह भगोड़े कारोबारी विजय माल्या के देश छोड़कर भागने की योजना से अवगत थे। आप नेता दिलीप पांडे ने यहां मीडिया से कहा, वह (अरुण जेटली) हर मुद्दे पर ब्लॉग लिखने के लिए प्रसिद्ध हैं, उन्हें देश के लोगों से माफी मांगते हुए ब्लॉग लिखना चाहिए और जब तक इस मामले में उनका नाम हट नहीं जाता, उन्हें इस्तीफा देना चाहिए।
पांडे ने पूछा कि ‘किसने सीबीआई को यह आदेश दिया कि माल्या के लिए लुकआउट नोटिस को बदलकर रिपोर्टिग नोटिस में बदला जाए।’
उन्होंने कहा, विजय माल्या के मामलों की जांच कर रहे सभी विभाग अरुण जेटली के अधीन आते हैं। इसलिए यह कहना कि केंद्र सरकार माल्या की हरकतों से अवगत नहीं थी, देश को बेवकूफ बनाना होगा।