नवाज शरीफ की पत्नी कुलसुम का लंदन में निधन
लंदन, 11 सितंबर (आईएएनएस)| पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेगम कुलसुम नवाज का लंदन के एक अस्पताल में मंगलवार को निधन हो गया। उनका कई महीनों से कैंसर का इलाज चल रहा था। यह जानकारी नवाज के परिवार ने दी। नवाज शरीफ इस समय जेल की सजा काट रहे हैं। उनके परिवार में चार बच्चे-हसन, हुसैन, मरियम व आसमा हैं।
जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले, दिन में उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया था।
कुलसुम नवाज को बीते साल अगस्त में लिम्फोमा कैंसर की पहचान हुई थी और इसके बाद से वह लंदन में थीं, जहां उनकी कई सर्जरी की गई।
सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पति को अयोग्य करार दिए जाने के बाद कुलसुम नवाज लाहौर के एनए-120 निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित हुई थीं।
कुलसुम का जन्म 1950 में एक कश्मीरी परिवार में हुआ था। उन्होंने लाहौर के फॉरमैन क्रिश्चियन कॉलेज से स्नातक किया था और पंजाब विश्वविद्यालय से 1970 में उर्दू में मास्टर डिग्री ली थी।