ओडिशा में एनटीपीसी परियोजना को जल्द मंजूरी देने का प्रधान का आग्रह
भुवनेश्वर, 11 सितम्बर (आईएएनएस)| केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने मंगलवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से राज्य में एनटीपीसी की 1320 मेगावॉट की परियोजना को अविलंब मंजूरी देने की मांग की है, जिसकी लागत 9,785 करोड़ रुपये है। सरकारी कंपनी ने तलचर में एनटीपीसी के वर्तमान संयंत्र के पास ही 1350 मेगावॉट के एक और संयंत्र की स्थापना का प्रस्ताव दिया है, जो अत्याधुनिक और नवीनतम पर्यावरण मानदंडों के अनुरूप होगा।
एनटीपीसी के बोर्ड ने 10 सितंबर को इस परियोजना के लिए 9,785 करोड़ रुपये निवेश को मंजूरी दी थी।
प्रधान ने कहा, एनटीपीसी को जमीन, पानी, पर्यावरण और अन्य नियामकीय मंजूरियां मिल गई हैं। लेकिन बड़ी परियोजना होने के नाते इसे राज्य सरकार की उच्चस्तरीय समिति (एचएलसी) से मंजूरी प्राप्त करने की आवश्यकता है। दुर्भाग्य से एनटीपीसी अभी भी एचएलसी की मंजूरी का इंतजार कर रहा है, जबकि कंपनी ने इस संबंध में 19 अप्रैल, 2017 को सिंगल विंडो क्लियरेंस के माध्यम से आवेदन दिया था।
उन्होंने कहा कि एनटीपीसी द्वारा राज्य में किया गया और प्रस्तावित निवेश 24,000 करोड़ रुपये से अधिक है।