IANS

ग्रीस आर्थिक संकट लानेवाली गतिविधियां नहीं दोहराएगा : प्रधानमंत्री

स्ट्रासबोर्ग (फ्रांस), 11 सितम्बर (आईएएनएस)| ग्रीस के प्रधानमंत्री एलेक्सिस सिप्रास ने मंगलवार को कहा कि उनका देश वैसी गलतियां नहीं दोहराएगा, जिससे देश में आर्थिक संकट आया था। समचार एजेंसी एफे के मुताबिक, सिप्रास ने कहा कि पिछले समायोजन कार्यक्रम से बाहर निकलने का मतलब यह कतई नहीं है कि देश अपने अतीत की तरफ लौट रहा है।

सिप्रास ने यहां यूरोपीय संसद में हुई बहस के दौरान कहा, हम अतीत की उन गलतियों से बचने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं, जिससे संकट पैदा हुआ था।

उन्होंने कहा कि ‘सुधार प्रयासों को जारी रखेंगे’ और संकट को एकजुटता के माध्यम से और बिना ‘सामाजिक तानेबाने’ को नुकसान पहुंचाए हल किया जा सकता है, जिसे उनके देश ने प्रदर्शित किया था।

सिप्रास ने समूचे महाद्वीप में धुर दक्षिणपंथियों के उभार की चेतावनी दी और इसका सामना करने के लिए सुधारों को जारी रखने की वकालत की।

सिप्रास ने कहा कि यूरोप को अधिक सीमाओं की जरूरत नहीं है, लेकिन उसे एक मजबूत यूरोपीय संसद और मजबूत यूरोपीय संस्थानों की आवश्यकता है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close