IANS
दक्षिण, उत्तर कोरिया करेंगे कार्यस्तर की सैन्य वार्ता
सियोल, 11 सितंबर (आईएएनएस)| दक्षिण और उत्तर कोरिया इस सप्ताह के अंत में सैन्य मामलों पर कार्यस्तर की वार्ता के लिए सहमत हुए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि दोनों पक्ष गुरुवार को सीमावर्ती गांव पनमुनजोम में उत्तर कोरियाई इमारत टोंगिलगाक में 40वें दौर की सैन्य वार्ता करने के लिए सहमत हुए हैं।
सैन्य वार्ता 18 सितंबर से तीन दिनों के लिए प्योंगयांग में दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जे-इन और उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन के बीच होने वाली बैठक के पहले होगी।
दोनों पक्षों के कर्नल स्तर के सैन्य अधिकारियों के बीच सैन्य तनाव को कम करने के तरीकों पर और अन्य प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की संभावना है।