ऑस्ट्रेलिया से श्रीलंकाई शरणार्थी निर्वासित
कैनबरा, 11 सितम्बर (आईएएनएस)| श्रीलंका के करीब एक दर्जन शरण चाहने वाले लोगों को मंगलवार को ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने बलपूर्वक श्रीलंका निर्वासित कर दिया। गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ निर्वासित लोगों को ऑस्ट्रेलिया में छह साल से ज्यादा समय तक हिरासत में रखा गया था, जबकि अन्य की अभी भी ऑस्ट्रेलियाई अदालत में चुनौतियां लंबित थीं। इसमें से ज्यादातर तमिल हैं और कम से कम एक सिंघली है।
ऑस्ट्रेलिया भर के हिरासत केंद्रों से शरण चाहने वालों को पर्थ ले जाया गया और पर्थ से उन्हें एक चार्टर उड़ान से स्वदेश भेज दिया गया।
अधिकारियों के अनुसार, यह समूह कोलंबो पहुंच गया है लेकिन इसने परिवार या कानूनी प्रतिनिधियों से संपर्क नहीं किया है।
लौटे हुए शरणार्थियों से श्रीलंका पुलिस ने पूछताछ की व गिरफ्तार किया।
मानवाधिकार समूहों व वकीलों ने लौटे हुए शरणार्थियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई है।
गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बीच ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने शरण चाहने वालों को हटाने की प्रक्रिया का दृढ़ता से बचाव किया है और कहा है कि वह अंतर्राष्ट्रीय नियमों का सख्ती से पालन करती है।