घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री अगस्त में 2.46 फीसदी गिरी : सियाम
नई दिल्ली, 11 सितम्बर (आईएएनएस)| घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री में अगस्त में 2.46 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। सियाम के आंकड़ों से मंगलवार को यह जानकारी मिली। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैनुफैक्चर्स (सियाम) के आंकड़ों के मुताबिक, यात्री वाहनों कार, यूटिलिटी वाहन और वैन की बिक्री अगस्त में 2.46 फीसदी गिरकर 2,87,186 वाहनों की रही, जबकि पिछले साल अगस्त में कुल 2,94,416 वाहनों की बिक्री हुई थी।
यात्री वाहनों के उपखंड यात्री कारों की बिक्री में समीक्षाधीन माह में 1.03 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है और कुल 1,96,847 वाहनों की बिक्री हुई।
इसी प्रकार यूटिलिटी वाहनों की बिक्री में अगस्त में 7.11 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और कुल 73,073 वाहनों की बिक्री हुई।
हालांकि वैन की बिक्री में 2.41 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है और कुल 17,266 वाहनों की बिक्री हुई।