IANS
हैदराबाद : 2007 बम विस्फोट मामले में 2 को मृत्युदंड
हैदराबाद, 10 सितम्बर (आईएएनएस)| हैदराबाद में 2007 में हुए दोहरे बम विस्फोट मामले में यहां की एक अदालत ने सोमवार को दो दोषियों को फांसी की सजा सुनाई। इन हमलों में 42 लोगों की मौत हुई थी। अदालत ने इसी मामले में एक तीसरे अपराधी को आजीवन कारावास की सजा भी सुनाई।
अनीक शफीक सैयद और अकबर इस्माइल चौधरी को फांसी की सजा सुनाई गई। दोनों कथित तौर पर इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) के लिए काम करते थे।
मामले में दोषी करार दिए तीसरे अपराधी तारिक अंजुम को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई।
हैदराबाद में 25 अगस्त, 2007 को हुए इस विस्फोट में 42 लोगों की मौत हो गई थी और 68 लोग घायल हो गए थे। इन दो शक्तिशाली बमों में से एक को एक भोजनालय के बाहर व दूसरे को हैदराबाद के ओपन एयर थिएटर में रखा गया था।