IANS

ओवल टेस्ट : भारत के खिलाफ इंग्लैंड की मजबूत बढ़त

लंदन, 10 सितंबर (आईएएनएस)| इंग्लैंड ने यहां ओवल मैदान पर भारत के खिलाफ जारी पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को एलिस्टर कुक (147) और कप्तान जोए रूट (125) की दमदार परियों की बदौलत चायकाल तक छह विकेट के नुकसान पर 364 रन बना लिए हैं। मेजबान टीम की कुल बढ़त 404 रनों की हो गई है। चायकाल के समय हरफनमौल खिलाड़ी बेन स्टोक्स 13 और सैम कुरेन 7 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे।

पहले सत्र में एक भी विकेट ना खाने वाली मेजबान टीम ने इस सत्र में कुल चार विकेट खोए। भारत के लिए हनुमा विहारी ने दो जबकि मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिया।

भोजनकाल के बाद रूट ने अपना शतक पूरा किया लेकिन वह अपनी पारी को ज्यादा आगे नहीं बढ़ा पाए और विहारी ने 125 के निजी स्कोर पर उन्हें आउट कर दिया। विहारी ने अपानी आखिरी पारी खेल रहे सलामी बल्लेबाज कुक (147) को भी पवेलियन भेजा।

इसके बाद, भारत के तेज गेंदबाजों ने धारदार गेंदबाजी की और जॉनी बेयरस्टो (18) एवं जोस बटलर (0) को आउट किया। बोयरस्टो को शमी जबकि बटलर को जाडेजा ने पवेलियन की राह दिखाई।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close