BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में गूंजा ‘अजेय भारत-अटल भाजपा’ का स्वर
बैठक में पहुंचे उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस
भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारणी बैठक के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘अजेय भारत-अटल भाजपा‘ का नारा देते हुए वर्ष 2019 चुनाव की रणनीति का बिगुल फूंका।
वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत के लिए भाजपा ने रविवार को राष्ट्रीय कार्यकारणी बैठक में कई प्रमुख बातों पर चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि पार्टी के पास नेता, नीति और रणनीति है जबकि विपक्ष बिलकुल हताश हो चुका है।
दिल्ली में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत , महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे।
भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारणी के दूसरे दिन केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मीडिया को बताया कि बैठक में पीएम के न्यू-इंडिया के सपने को पूरा करने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने एक राजनीतिक प्रस्ताव रखा है जिसको कार्यसमिति ने पास किया है।
आगामी 2019 चुनाव चुनावों में जीतकी बात कहते हुए जावड़ेकर ने आगे कहा,” हमारे पास नेता, नीति और रणनीति है जबकि विपक्ष बिलकुल हताश हो चुका है।”
राष्ट्रीय कार्यकारणी बैठक की कुछ प्रमुख बातें –
– पीएम मोदी ने राष्ट्रीय कार्यकारणी में अपने भाषण में ‘अजेय भारत-अटल भाजपा’ का नारा दिया।
– नेता राजनाथ सिंह ने राजनीतिक प्रस्ताव रखा जिसको कार्यसमिति ने पास किया।
– प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, जो लोग एक दूसरे को देख नहीं सकते, एक साथ चल नहीं सकते, आज वो गले लगने को मजबूर हैं।
– न्यू-इंडिया का सपना पूरा होकर ही रहेगा प्रस्ताव को कार्यसमिति ने किया पास।