नेपाल में नया सेना प्रमुख नियुक्त
काठमांडू, 9 सितम्बर (आईएएनएस)| नेपाली राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने रविवार को जनरल पूर्ण चंद्र थापा को देश का नया सेना प्रमुख नियुक्त किया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, राष्ट्रपति कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति भंडारी ने नवनियुक्त सेना प्रमुख को राष्ट्रपति भवन में एक विशेष समारोह में पद की शपथ दिलाई।
सेना मुख्यालय के अनुसार, राष्ट्रपति ने जनरल थापा को नेपाली सेना का 43वां प्रमुख नियुक्त किया, जिन्होंने 1979 में एक ऑफिसर कैडेट के रूप में सेना से जुड़े थे।
नए सेना प्रमुख ने जनरल राजेंद्र छेत्री का स्थान लिया है, जो रविवार को सेवानिवृत्त हो गए।
नए सेना प्रमुख ने 39 वर्षो की अपनी सेना के दौरान कंपनी कमांडर और बटालियन कमांडर सहित विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दी है।
जनरल थापा का जन्म 1960 में पश्चिमी नेपाल के एक पहाड़ी जिले, लामजुंग में एक सैन्य परिवार में हुआ था।