श्रीलंकाई प्रतिनिधि कोविंद व मोदी से मिलेंगे
नई दिल्ली, 9 सितंबर (आईएएनएस)| भारतीय संसद के आमंत्रण पर श्रीलंकाई संसद का आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल यहां रविवार को पहुंचा। संसद के अध्यक्ष कारू जयसूर्या के नेतृत्व में तीन दिनी दौरे पर आए संसदीय प्रतिनिधि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे। इससे दोनों देशों के बीच संबंध और मजबूत होने के आसार हैं। प्रतिनिधिमंडल में तमिल पार्टियों के सांसद शामिल हैं। वे सोमवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भी मिलेंगे और द्वपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
प्रतिनिधिमंडल में श्रीलंकाई संसद के नेता प्रतिपक्ष आर. सम्पंतन (तमिल नेशनल अलायंस), पूर्व मंत्री डगसल देवानंदा (ईलम पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी) और रानिल विक्रमसिंघे सरकार में मंत्री रहे मानो गणेशन भी शामिल हैं।
देवानंदा ने कहा कि वह इस अवसर का उपयोग श्रीलंकाई तमिलों के मुद्दों पर चर्चा के लिए करेंगे। इन मुद्दों का 1987 के भारत-श्रीलंका समझौते के आधार पर राजनीतिक समाधान जरूरी है।