अलीबाबा के जैक मा सेवानिवृत्त नहीं हो रहे : रपट
बीजिंग, 9 सितम्बर (आईएएनएस)| अली बाबा के सह संस्थापक व कार्यकारी अध्यक्ष जैक मा अभी सेवानिवृत्त नहीं हो रहे हैं और सोमवार को अपने 54 साल के होने पर वह अपने उत्तराधिकार रणनीति का खुलासा करेंगे।
साउथ चाइना मार्निग पोस्ट ने रविवार को यह जानकारी दी।
मा के स्वामित्व वाले हांगकांग के दैनिक साउथ चाइना पोस्ट ने न्यूयॉर्क टाइम्स की अरबपति कारोबारी के साक्षात्कार पर आधारित रिपोर्ट से इनकार कर दिया। इस साक्षात्कार में अरबपति करोबारी के सेवानिवृत्त होने व परोपकारी कार्य की योजना बनाने की बात कही गई थी।
अलीबाबा के प्रवक्ता ने अखबार के हवाले से कहा, टाइम्स की खबर संदर्भ से बाहर और तथ्यात्मक रूप से गलत है।
अधिकारी ने कहा कि मा कंपनी के कार्यकारी अध्यक्ष बने रहेंगे और एक निश्चित समय में परिवर्तन की योजना पेश करेंगे।
रंक से राजा बनने की मा की कहानी चीन की सबसे सफलतम कहानियों में एक है, जो बहुतों के लिए प्रेरणास्रोत है।
मा दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक हैं और उनकी कुल संपत्ति 36.6 अरब डॉलर की है। वह कभी चीन के एक छोटे शहर हांगझोउ में एक अध्यापक थे, जहां आज अलीबाबा का मुख्यालय है।
अलीबाबा दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों में से एक है।
हालांकि, अलीबाबा भारत में सीधे तौर पर ऑनलाइन बाजार में मौजूद नहीं है, लेकिन अलीबाबा विभिन्न पोर्टफोलियों के जरिए भारत में है, जिसमें डिजिटल पेमेंट प्लेफार्म पेटीएम में, अलीबाबा क्लाउड के जरिए क्लाउड कंप्यूटिंग में और डिजिटल मीडिया जगत में यूसीवेब के जरिए व कई नवाचार पहलों में शामिल है।
मा जापानी कॉरपोरेशन के सॉफ्टबैंक समूह के बोर्ड में भी हैं। मा की योजनाएं शुरू से बड़ी रही हैं।
दैनिक पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, वह अपने 54वें जन्मदिन पर सोमवार को अपने उत्तराधिकार योजना का खुलासा करेंगे।