IANS

विकास के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा वक्त की मांग : गैमलिन

इटानगर, 9 सितम्बर (आईएएनएस)| अरुणाचल प्रदेश के पर्यटन मंत्री जरकार गैमलिन ने कहा कि व्यापार और वाणिज्य के विकास के साथ ही गुणवत्तापूर्ण और उच्च शिक्षा क्षेत्र के विकास के लिए वक्त की मांग है।

नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एनईएफटीयू) के चौथे स्थापना दिवस पर गैमलिन ने इस तथ्य पर प्रकाश डाला कि किस तरह एनईएफटीयू ने अरुणाचल प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में नए दरवाजों को खोला है।

गैमलिन ने कहा, एनईएफटीयू ने उन छात्रों के लिए दरवाजे खोले हैं, जो विभिन्न कोर्सेज में उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं। इससे पहले अभिभावकों को अपने बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए अन्य राज्यों में भेजना पड़ता था, जिससे उन पर काफी आर्थिक बोझ पड़ता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के समाजशास्त्र विभाग की प्रोफेसर जंगम कामडुक को सर्वश्रेष्ठ प्रोफेसर का पुरस्कार दिया गया।

एनईएफटीयू के संस्थापक दिलीप के. नायर ने कहा, हमने बहुत थोड़े से समय में बहुत लंबा सफर तय किया है। एनईएफटीयू में बहुत जल्द नए कैंपस का निर्माण शुरू किया जाएगा। आलो जैसे ग्रामीण क्षेत्र का विकास न होने से अभी हमारे पास बेहद सीमित संसाधन हैं, लेकिन इस प्रोजेक्ट को सफल बनाने के लिए वेस्ट सियांग जिले के लोग भी हमें समर्थन देने और हमारी मदद के लिए आगे आ रहे हैं।

एनईएफटीयू के वाइस चांसलर डॉ. तेजम पाडू ने कहा कि यूनिवर्सिटी में एक साथ सभी विभागों में बदलाव नहीं किया जाएगा। इसकी जगह सभी संभव विभागों के कोर्सेज में छात्रों की जरूरतों को पूरा करने के लिए धीरे-धीरे परिवर्तन किया जाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close