IANS

कांग्रेस का सोमवार को ‘भारत बंद’ का आह्वान

नई दिल्ली, 9 सितम्बर (आईएएनएस)| पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ने और डॉलर की अपेक्षा रुपये की कीमत कम होने के विरोध में कांग्रेस ने सोमवार को भारत बंद का आवाह्न किया। कांग्रेस नेता अजय माकन ने रविवार को कहा कि पार्टी चाहती है कि डीजल और पेट्रोल को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के अंतर्गत लाया जाए जिससे इनकी कीमतों में 15 से 18 रुपये की कमी आएगी।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय उत्पाद शुल्क और राज्यों में अत्यधिक वीएटी (वैट) दरों में तत्काल कमी लाई जानी चाहिए।

माकन ने संवाददाताओं को बताया कि विरोध प्रदर्शन में लगभग 20 राजनीतिक दल हिस्सा ले रहे हैं।

उन्होंने कहा कि केंद्र ने पिछले चार साल में ईंधन पर उत्पाद शुल्क लगाकर 11 लाख करोड़ रुपये की कमाई की है और सरकारी खजाना भरने के लिए यह राशि आम आदमी से ली है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close