मेसी के बिना जीता अर्जेटीना
लॉस एंजिल्स, 8 सितम्बर (आईएएनएस)| अर्जेटीना ने अपने कप्तान लियोनेल मेसी के बिना खेलते हुए यहां शुक्रवार को एक दोस्ताना मुकाबले में ग्वाटेमाला को 3-0 से करारी शिकस्त दी। इस मैच के लिए अर्जेटीना मेसी के बिना उतरी थी जिन्होंने रूस में हुए फीफा विश्व कप में मिली नाकामी के बाद राष्ट्रीय टीम से अनिश्चितकाल के लिए ब्रेक ले लिया है।
‘ईएसपीएन’ के अनुसार, इस मैच के जरिए जियोवानी सिमेओने और गोंजालो मार्टिनेज ने अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल में पर्दापण किया।
अर्जेटीना ने पहले मिनट से ही मैच में पकड़ बनानी शुरू की और विपक्षी टीम के डिफेंस पर दबाव डाला। 27वें मिनट में टीम को पेनल्टी मिली जिसे गोल में बदलकर गोंजालो मार्टिनेज ने अपनी टीम को बढ़त दिला दी।
इसके आठ मिनट बाद जियोवानी लो सेल्सो ने भी अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय गोल दागा और अर्जेटीना की बढ़त को दोगुना कर दिया।
अर्जेटीना ने अपने आक्रमण में कमी नहीं लाई और पहला हाफ समाप्त होने से पहले 44वें मिनट में जियोवानी सिमेओने ने गोल करके अपनी टीम को 3-0 से आगे कर दिया।
दूसरे हाफ में कोई भी टीम गोल करने में कामयाब नहीं हो पाई।