पैराग्वे विश्वकप-2022 के लिए क्वालिफाई करेगा : कार्लोस
असुन्सियन (पैराग्वे), 8 सितम्बर (आईएएनएस)| पैराग्वे फुटबाल टीम के नवनियुक्त कोच जुआन कार्लोस ओसोरियो ने कहा है कि उनकी टीम 2022 में कतर में होने वाले विश्वकप के लिए क्वालिफाई करेगी। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, 57 साल के कोलंबिया के कार्लोस ने गुस्टावो मोरिनिगो का स्थान लिया है, जिन्हें गत दिसंबर में टीम का अंतरिम कोच बनाया गया था।
पैराग्वे की टीम रूस में इस वर्ष हुए फीफा विश्वकप में प्रवेश करने से चूक गई थी।
कोच ने पैराग्वे के खिलाड़ियों की विशेषता को रेखांकित करते हुए कहा, उनमें (खिलाड़ियों) मुकाबला करने की क्षमता है।
उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि राष्ट्रीय टीम के पास अपने लक्ष्यों को हासिल करने का अवसर है।
ओसोरियो ने कहा कि उनका लक्ष्य खेल का नेतृत्व, प्रबंधन और समर्थन करने में खिलाड़ियों को सक्षम बनाना है, जिससे पैराग्वे अगले विश्वकप में खेल सके।
ओसोरियो इससे पहले मेक्सिको के कोच थे। उनके मार्गदर्शन में मेक्सिको ने 33 मैच जीते, नौ ड्रॉ कराए और 10 हारे।