पर्यावरण अनुकूल गणेश प्रतिमाएं स्थापित करें : प्रणव पंड्या
हरिद्वार, 8 सितम्बर (आईएएनएस)| अखिल विश्व गायत्री परिवार ने लोगों से अपील की है कि गणेश चतुर्थी पर पर्यावरण अनुकूल गणेश प्रतिमाएं स्थापित करें, ताकि पर्यावरण को नुकसान न हो। अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रमुख प्रणव पंड्या ने यहां जारी एक बयान में कहा, गणेश जी के अवतरण दिवस गणेश चतुर्थी पर श्रद्धालुओं द्वारा प्रतिमाएं स्थापित करने की परंपरा लंबे समय से चली आ रही है। लेकिन आज के दौर में प्लास्टर ऑफ पेरिस और जहरीले रासायनिक रंगों से बनी प्रतिमाएं पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रही हैं।
उन्होंने कहा कि ऐसे में हमें पर्यावरण अनुकूल प्रतिमाएं स्थापित करनी चाहिए, ताकि पर्यावरण को नुकसान न हो।
पंड्या ने कहा, अखिल विश्व गायत्री परिवार समग्र भारत में पर्यावरण अनुकूल गणेश स्थापना हेतु सतत सक्रिय है। हमारे प्रज्ञा संस्थानों में प्राकृतिक रंगों के साथ मिट्टी के गणेश, सुपारी के गणेश बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। विगत कई वर्षो से चलाए जा रहे इस अभियान की चतुर्दिक सराहना हो रही है।
उन्होंने कहा, भोपाल गायत्री शक्तिपीठ के सौजन्य से शहर के 25 से ज्यादा शैक्षणिक संस्थानों, कॉलोनियों, विभिन्न संगठनों के सदस्यों को प्राकृतिक रंगों के साथ मिट्टी के व सुपारी के गणेश बनाने का प्रशिक्षण दिया गया है। बड़वानी, खरगोन, इंदौर, खंडवा, मंदसौर, शाजापुर आदि में स्थित प्रज्ञा संस्थानों द्वारा जनजागरण एवं प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
पंड्या ने कहा, बुरहानपुर गायत्री परिवार द्वारा इस वर्ष ट्री गणेश का नया प्रयोग प्रारंभ किया गया है। इसके अंतर्गत शहर के प्रत्येक घरों में एक गमला दिया जाता है, जिसमें विसर्जन के दिन ही प्रतिमा को इसी गमले में विसर्जित किया जाता है। इससे प्रतिमा गमले में घुल जाती है, जहां एक वृक्ष अपना आकार ले रहा होता है। इससे एक ओर जनभावनाओं में श्रद्धा, विश्वास बढ़ा है, तो वहीं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सार्थक पहल प्रारंभ हुई है। हर जाग्रत सेवाभावी नागरिक को पर्यावरण संरक्षण के इस महाभियान में सहभागी बनना चाहिए।