गौरव गिल ने जीती मारुति सुजुकी दक्षिण डेयर रैली
गोवा, 8 सितम्बर (आईएएनएस)| गौरव गिल ने एक बार फिर मारुति सुजुकी दक्षिण डेयर रैली जीत ली है। गिल ने इस रैली को छह साल पहले जीता था और अब पांच दिनों के कठिन मेहनत के बाद गौरव ने अपने नेवीगेटर मूसा शरीफ के साथ एक बार फिर इस रैली में बाजी मार ली है। छह बार के एशिया पैसेफिक रैली चैम्पियनशिप विजेता महेंद्रा एडवेंचर टीम के गौरव ने पांच के पांच चरणों में जीत हासिल की और 15 स्पेशल स्टेज में से अधिकांश में बाजी मारी।
बाइक कटेगरी में विश्वास एसडी ने ओवरआल खिताब अपने नाम किया। चार राउंड तक आगे चल रहे युवा कुमार दुर्भाग्य का शिकार हुए। अंतिम स्पेशल स्टेज एसएस-12 में खराब प्रदर्शन ने युवा से खिताब छीन लिया।
मारुति सुजुकी टीम के सम्राट यादव ने अपने नेवीगेटर करण अकुर्ता के साथ तीसरा स्थान पाया।
गिल और मूसा ने साथ-साथ 50वीं रैली में हिस्सा लेते हुए दक्षिण डेयर में दूसरा खिताब अपने नाम किया। यह दोनों की एक साथ 31वीं खिताबी जीत है। एक रैली में इन दोनों ने जितनी बार भी हिस्सा लिया है, उनमें से 35 बार पोडियम फिनिश करने में सफल रहे हैं। डीएनएफ के कारण ये 15 बार पोडियम फिनिश नहीं कर सके हैं।
गिल ने रेस के बाद कहा, इतने सालों के बाद इस रैली को जीतना पहले जैसा ही आनंद देता है। मैं अपना 200 प्रतिशत देने के लिए प्रेरित था। मैं जितनी बार भी रैली में हिस्सा लेता हूं, हर बार 200 फीसदी देने की कोशश करता हूं। हमारी टीम काफी अच्छी है और हमने सटीक रणनीति बनाई थी और इसी कारण हम पांचों स्टेज मे आगे रहे।
टीम मारुति सुजुकी ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। संदीप शर्मा और सुरेश राणा ने चौैथा एवं पांचवां स्थान हासिल किया।