IANS

जेनेवा में यमन पर संयुक्त राष्ट्र की अगुवाई में शांति वार्ता विफल

जेनेवा, 8 सितम्बर (आईएएनएस)| हौती प्रतिनिधिमंडल की अनुपस्थिति की वजह से दो दिनों की देरी के बाद, संयुक्त राष्ट्र की अगुवाई में नए चरण की शांति वार्ता शनिवार को विफल हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यमन के लिए संयुक्त राष्ट्र के विशेष प्रतिनिधि मार्टिन ग्रिफिथ्स ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, विश्व निकाय हौती प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के मेज पर लाने में विफल रही।

ग्रिफिथ्स ने कहा कि हौती प्रतिनिधिमंडल वास्तव में शांति के लिए जेनेवा की यात्रा करना चाहते थे और उन्होंने राजनीतिक प्रक्रिया में ‘मौलिक अवरोध’ की वजह से बातचीत नहीं की।

उन्होंने इसके साथ ही जोर देकर कहा कि संयुक्त राष्ट्र जल्द या बाद में संबंधित पक्षों को एकसाथ लाएगी।

यमन की राजधानी सना से प्राप्त जानकारी के अनुसार, हौती जेनेवा में तबतक शांति वार्ता में शामिल नहीं होंगे, जबतक उनकी शर्ते पूरी नहीं होती। वहीं एक अन्य रिपोर्ट में बताया गया है कि हौती प्रतिनिधिमंडल को सना में रोक लिया गया, क्योंकि सऊदी नीत गठबंधन ने उन्हें उड़ान भरने की इजाजत नहीं दी।

ग्रिफिथ्स ने कहा, विमर्श प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। हमने योजना के अनुसार, यमन सरकार के प्रतिनिधिमंडल से तीन दिनों तक फलदायी वार्ता की और यह विमर्श मस्कट और सना में भी जारी रहेगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close