IANS

हम जीत के प्रबल दावेदार नहीं : कांस्टेनटाइन

ढाका, 8 सितम्बर (आईएएनएस)| मौजूदा चैंपियन भारत ने सैफ कप 2018 में श्रीलंका के खिलाफ अच्छी जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है लेकिन भारतीय फुटबाल टीम के कोच स्टीफन कांस्टेनटाइन ने मालदीव के खिलाफ अंतिम ग्रुप मैच से पहले कहा कि उनकी टीम किसी भी मैच में जीत की प्रबल दावेदार नहीं है। भारत ने पहले मैच में श्रीलंका के खिलाफ 2-0 की आसान जीत दर्ज की थी।

अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने कांस्टेनटाइन के हवाले से बताया, हम इस टूर्नामेंट के किसी भी मैच के शुरू होने से पहले जीत के प्रबल दोवदार नहीं माने जा सकते। हमारे पास युवा खिलाड़ी हैं जिनमें अनुभव की कमी है और हम अन्य सीनियर टीमों का मुकाबला कर रहे हैं। हम यह कह सकते हैं कि हमारे पास मैच जीतने का अच्छा मौका है लेकिन मैं नहीं समझता कि हमें मैच शुरू होने से पहले जीत का प्रबल दावेदार माना जाए।

भारत रविवार को यहां बंगबंधु नेशनल स्टेडियम में मालदीव का सामना करेगा। यह मैच शाम 6:30 बजे डी स्पोर्ट्स पर प्रसारित किया जाएगा।

मालदीव के खिलाफ भारत ने 18 में से 13 मैचों में जीत दर्ज की है। मालदीव केवल दो मैचों में जीत दर्ज कर पाया है।

कांस्टेनटाइन ने कहा, मैं इतिहास पर अधिक ध्यान नहीं देता। यह जानना अच्छा है कि हमने उन्हें 13 बार हराया है लेकिन ऐसे तथ्य मायने नहीं रखते। कल हम एक अलग टीम के खिलाफ खेलेंगे और वह भी अलग भारतीय टीम का सामना करेगी। अगर मौजूदा खिलाड़ी पिछली टीम का हिस्सा होते तो उन 13 मैचों के नतीजे कुछ और हो सकते थे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close