स्वाति सेमवाल ने एलजीबीटी पर लघुफिल्म ‘एबनॉर्मल’ रिलीज की
मुंबई, 8 सितम्बर (आईएएनएस)| सर्वोच्च न्यायालय द्वारा धारा 377 को अपराध नहीं करार देने के बाद अभिनेत्री-निर्देशक स्वाति सेमवाल ने एलजीबीटी पर एक लघुफिल्म ‘एबनॉर्मल’ रिलीज की। धारा 377 को अपराध नहीं करार देने से भारत में गे-सेक्स वैध हो गया है। ‘एबनॉर्मल’ को शुक्रवार को नेट पिक्स शॉटर्स पर रिलीज किया गया।
यह 20 मिनट की फिल्म एक स्कूली छात्रा आरोही की कहानी है जो खुद में कुछ अलग सा पाती है, जिसे दूसरों की नजर में आपत्तिजनक माना जाता है।
स्वाति ने कहा, जब मैं पहली बार लेखन और निर्देशन में आई थी, तो वह इसलिए नहीं कि मैं जानती थी कि यह मेरा जज्बा है। बल्कि ऐसा इसलिए था क्योंकि मैं पूछना चाहता थी कि हम जिसे चाहते हैं उससे प्यार करने के लिए वास्तव में स्वतंत्र हैं?
उन्होंने कहा, जब इस दुनिया में यह महत्व नहीं रखता कि हम किस लिंग से नफरत करें तो समान लिंग के एक दूसरे से प्यार करने से लोग कैसे इतना प्रभावित होते हैं?
स्वाति ने कहा, इन सब सवालों ने पिछले कुछ वर्षो में एक लघु फिल्म बनाने के लिए प्रेरित किया, जिसे हम इस शानदार जीत पर रिलीज कर रहे हैं। आइए हम प्यार और स्वीकृति फैलाएं।