अमेरिकी ओपन : डेल पोट्रो ने फाइनल में जगह बनाई
न्यूयॉर्क, 8 सितंबर (आईएएनएस)| अर्जेटीना के टेनिस खिलाड़ी जुआन मार्टिन डेल पोट्रो ने यहां जारी साल के चौथे और अंतिम ग्रैंडस्लैम में शुक्रवार को अमेरिकी ओपन के फाइनल में जगह बना ली है। वर्ष 2009 में यह खिताब अपने नाम करने वाले डेल पोट्रो ने स्पेन के दिग्गज राफेल नडाल को मात दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, डेल पोट्रो ने पहले दो सेट को 7-6(3) और 6-2 से अपने नाम किया, जिसके बाद घुटने की चोट के कारण नडाल को मैच से हटना पड़ा।
पहले सेट में 4-3 से आगे चल रहे नडाल को मैच में पहली बार दाएं घुटने में तकलीफ जिसके बाद उन्होंने टेप लगाया। उन्होंने बाद में टेप को हटा दिया लेकिन दूसरे सेट में उन्हें फिर से टेप लगाना पड़ा।
दूसरे सेट के बाद नडाल ने निर्णय लिया कि वह मैच में आगे नहीं खेल सकते।
नडाल ने कहा, मैंने उतना इंतजार किया जितना मैं कर सकता था। मैच खत्म होने से पहले हटना मेरे लिए मुश्किल था लेकिन एक समय आपको ऐसा मुश्किल निर्णय लेना होता है।
फाइनल में डेल पोट्रो का मुकाबला जापान के की निशिकोरी या सर्बिया के दिग्गज नोवाक जोकोविक से होगा।