भविष्य में नए कीर्तिमान बना सकती है इंग्लैंड की फुटबाल टीम : लाम
म्यूनिख, 7 सितम्बर (आईएएनएस)| जर्मनी के महान फुटबाल खिलाड़ी फिलिप लाम का मानना है कि इंग्लैंड की मौजूदा फुटबाल टीम में कई युवा खिलाड़ी हैं जो भविष्य में बड़े टूर्नामेंट जीत सकते हैं। लाम ने इंग्लैंड की तुलना 2006 और 2010 फीफा विश्व कप में हिस्सा लेने वाली जर्मनी की टीम से की। जर्मनी ने 2014 में ब्राजील में हुए विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था।
‘गोल डॉट कॉम’ ने लाम के हवाले से बताया, मैंने पिच पर इंग्लैंड की अच्छी टीम को देखा। मैं समझता हूं कि इंग्लैंड के पास अच्छा मौका है क्योंकि उनके पास युवा खिलाड़ी हैं। हर कोई एक-दूसरे की मदद करता हैं और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खिताब जीतने के लिए आपके टीम में यह गुण होना चाहिए।
लाम ने कहा, 2006 से 2014 तक की हमारी टीम देखिए, सभी खिलाड़ियों ने मिलकर इतिहास रचा। हर खिलाड़ी को पता था कि उसका साथी मुश्किल परिस्थिति में कैसा कदम उठाएगा। इस ज्ञान के कारण ही हम अंतर्राष्ट्रीय खिताब पर कब्जा कर पाए।
इंग्लैंड का सामना यूरोपीय नेशन्स लीग में शनिवार को स्पेन से होगा।