IANS

टेक महिन्द्रा और अवामो के बीच साझेदारी

नई दिल्ली, 7 सितम्बर (आईएएनएस)| डिजिटल परिवर्तन, परामर्श और बिजनेस रीइंजीनियरिंग सेवाएं व समाधान उपलब्ध कराने वाली कंपनी टेक महिन्द्रा लिमिटेड ने कनवर्सेशनल एआई सॉल्यूशंस (एआई) क्षेत्र में अग्रणी अवामो के साथ वैश्विक रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है। इस साझेदारी में वैश्विक उपक्रमों के लिए कनवर्सेशनल एआई सॉल्यूशंस विकसित करना और उसकी डिलीवरी शामिल है। टेक महिन्द्रा इंटरनेट ऑफ थिंग्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निग जैसे क्षेत्रों में अवामो के एंटरप्राइस उत्पादों और निर्मित समाधानों का उपयोग करेगी। इस गठबंधन से टेक महिन्द्रा को नई एंटरप्राइस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रौद्योगिकियों का दोहन करने और अमेरिका, ब्रिटेन, नीदरलैंड्स, जर्मनी, स्वीडन, मलेशिया, इस्रायल, फिलीपींस व इंडोनेशिया जैसे देशों में सेवाएं देने में मदद मिलेगी।

टेक महिन्द्रा के मुख्य रणनीति एवं विपणन अधिकारी जगदीश मित्रा ने कहा, अगली पीढ़ी की एक अलग प्रौद्योगिकी के तौर पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक महिन्द्रा में हमारी रणनीति के केंद्र में है। कनवर्सेशनल एआई विस्तृत इंटेलिजेंस का अगला मोर्चा है क्योंकि मानव एवं मशीनों का तालमेल आवश्यक है। वर्चुअल असिस्टेंट्स पहले से ही ग्राहकों का अनुभव समृद्ध कर रहे हैं। अवामो और टेक महिन्द्रा की एक साझा दूरदृष्टि है और वह है अत्याधुनिक एआई सॉल्यूशंस को लागू करना खासकर बैंकिंग, दूरसंचार, रिटेल और हेल्थकेयर उद्योगों में इसे लागू करना।

डीप लर्निग सॉफ्टवेयर कंपनी अवामो के संस्थापक और सीईओ राम मेनन ने कहा, टेक महिन्द्रा प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सही मायने में एक वैश्विक कंपनी है। हम साथ मिलकर काम करेंगे, हम दुनियाभर के कारोबारियों को नए सिरे से यह कल्पना करने में मदद करेंगे कनवर्सेशनल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ क्या संभव है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close