IANS
मप्र में लोक अदालत शनिवार को
भोपाल, 7 सितंबर (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश के उच्च न्यायालय, जिला न्यायालयों, श्रम और कुटुम्ब न्यायालयों में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत लगेगी। आधिकारिक तौर पर जानकारी दी गई कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्रधिकरण द्वारा आयोजित लोक अदालत में लम्बित प्रकरण, अपराधिक, शमनीय प्रकरण, पराक्राम्य, अधिनियम के तहत बैंक रिकवरी, मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा प्रकरण का निपटारा होगा। साथ ही श्रम विवाद, विद्युत एवं जलकर, वैवाहिक, भूमि अधिग्रहण, सेवा निवृत्ति संबंधी, राजस्व और दीवानी आदि मामलों की सुनवाई होगी।
बताया गया है कि न्यायालयों में लगने वाली इस राष्ट्रीय लोक अदालत में दीवानी, आपराधिक और शमनीय मामलों सहित सभी प्रकार के ऐसे मामले भी रखे जाएंगे, जिनमें पक्षकार सौहार्दपूर्ण वातावरण में प्रकरणों का निराकरण करवाने के इच्छुक होंगे।