IANS
इन्फोसिस ने सिंगापुर में टेमासेक से हाथ मिलाया
बेंगलुरू, 7 सितंबर (आईएएनएस)| सॉफ्टवेयर कंपनी इन्फोसिस ने सिंगापुर में संयुक्त उद्यम (जेवी) बनाने के लिए वैश्विक निवेश फर्म टेमासेक के साथ करार किया है। इन्फोसिस ने जारी बयान में कहा, यह संयुक्त उद्यम टेमासेक की सिंगापुर स्थित सब्सीडियरी कंपनी ट्रस्टेड सोर्स प्रा. लि. के साथ हमारी टीमों को एकीकृत करेगा, जो आईटी सेवाएं ग्राहकों को प्रदान करेगी।
इस समझौते के अनुसार, इन्फोसिस की इस जेवी में 60 फीसदी जबकि टेमासेक की 40 फीसदी भागीदारी होगी।
इस संयुक्त उद्यम पर गुरुवार रात को हस्ताक्षर किए गए।