IANS
परमाणु निरस्त्रीकरण पर अमेरिकी प्रतिनिधि दक्षिण कोरिया, चीन, जापान दौरे पर
वाशिंगटन, 7 सितंबर (आईएएनएस)| अमेरिकी विदेश विभाग का कहना है कि उत्तर कोरिया मामले के लिए उनके विशेष प्रतिनिधि स्टीफन बिगन 10 से 15 सितंबर तक दक्षिण कोरिया, चीन और जापान का दौरा करेंगे। वह इस दौरान उत्तर कोरिया के परमाणु निरस्त्रीकरण पर चर्चा करेंगे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, स्टीफन इस दौरान अपने समकक्षों से मुलाकात करेंगे और उत्तर कोरिया के परमाणु निरस्त्रीकरण के पूर्ण क्रियान्वयन के लिए राजनयिक प्रयासों को जारी रखेंगे।
मौजूदा दौर में परमाणु निरस्त्रीकरण के पैमाने को लेकर मतभेदों की वजह से उत्तर कोरिया, अमेरिका के बीच वार्ता थम गई है।