आल्सिस स्पोर्ट्स ने आईआईएस के साथ साझेदारी की घोषणा की
नई दिल्ली, 6 सितम्बर (आईएएनएस)| भारतीय परफॉरमेंस परिधान ब्रांड आल्सिस स्पोर्ट्स ने गुरुवार को इंस्पायर इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट (आईआईएस) के साथ साझेदारी की घोषणा की। इसके तहत आल्सिस कंपनी संस्थान के खिलाड़ियों को तकनीकी रूप से उन्नत स्पोर्ट्सवियर प्रदान करेगी। एक बयान के अनुसार, आईआईएस भारत का पहला निजी क्षेत्र का हाई-परफॉरमेंस ट्रेनिंग सेंटर है। इसका उद्घाटन हाल में कर्नाटक के विजयनगर में किया गया।
इस समझौते के तहत आईआईएस के खिलाड़ियों को तकनीकी रूप से बेहतरीन स्पोर्ट्सवियर दिए जाएंगे।
आल्सिस स्पोर्ट्स के प्रबंध निदेशक रोशन बैद ने कहा, पूर्ण रूप से एक भारतीय ब्रांड होने के कारण हमें आईआईएस के जुड़कर बहुत खुशी महसूस हो रही है। इसके जरिए भारत में खेल प्रतिभाओं को एक नए स्तर पर ले जाया जाएगा।
खिलाड़ियों की ट्रेनिंग की जरूरतों और मौसम की स्थिति को ध्यान में रखकर आल्सिस के उत्पादों में ड्राइ-टेक, सोआइल रिलीज, एंटी-ओडोर, एंटी-स्टेटिक और एंटी-यूवी जैसे नवीनतम तकनीक का उपयोग किया गया है।