टेनिस : इटली की शियावोन ने लिया संन्यास
न्यूयॉर्क, 6 सितम्बर (आईएएनएस)| ग्रैंड स्लैम जीतने वाली इटली की पहली महिला टेनिस खिलाड़ी फ्रांसेस्का शियावोन ने पेशेवर टेनिस से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। शियावोन ने वर्ष 2010 में फ्रेंच ओपन जीतकर यह कीर्तिमाण स्थापित किया था।
समाचार एजेंसी एफे ने शियावोन के हवाले से बताया, मेरे लिए यह जीवन का सबसे बड़ा क्षण है।
शियावोन ने कहा, मैंने अपने दिल से टेनिस को अलविदा कहने का निर्णय लिया है क्योंकि मेरे यहां पहुंचने पर मेरे दिमाग ने कहा कि कोर्ट पर उतरो और लड़ो लेकिन मेरे दिल ने कहा कि कोर्ट से बाहर मुझे शांति मिल रही है। मैं अपने करियर, अपनी जिंदगी और हर चीज के लिए बहुत खुश हूं।
38 वर्षीय शियावोन ने 2011 में भी फ्रेंच ओपन के फाइनल में प्रवेश किया था। उन्होंने 2000 में हुए फ्रेंच ओपन से लेकर 2018 फ्रेंच ओपन के बीच सभी ग्रैंड स्लैम में हिस्सा लिया।