IANS
यूएनएससी बैठक का दुरुपयोग ईरान पर आरोप लगाने के लिए : ईरानी मंत्री
तेहरान, 6 सितम्बर (आईएएनएस)| ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जव्वाद जरीफ ने कहा कि अमेरिका संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) बैठक का ‘दुरुपयोग’ ईरान पर अंतर्राष्ट्रीय कानून के उल्लंघन के लिए आरोप मढ़ने में करना चाहता है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, जरीफ ने यूएनएससी प्रस्ताव 2231 के संदर्भ के साथ बुधवार को कहा, यह अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हैं जो अंतर्राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन कर रहे हैं और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए धमका रहे हैं।
वाशिंगटन में मंगलवार को इस बात की घोषणा की गई कि ट्रंप 26 सिंतबर को यूएनएससी में ईरान मसले पर बैठक की अध्यक्षता करने जा रहे हैं।
संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निक्की हैली ने कहा, ट्रंप यूएनएससी बैठक में ईरान से संबंधित अतंर्राष्ट्रीय कानून के उल्लंघनों का मामला उठाएंगे।