IANS

डिश टीवी की नई ‘फिटनेस ऐक्टिव’ सेवा से बनें फिट

नई दिल्ली, 6 सितम्बर (आईएएनएस)| डीटीएच कंपनी डिश टीवी इंडिया लि. ने अपने डिश टीवी और डी2एच प्लेटफॉर्म्स पर ‘फिटनेस ऐक्टिव’ सेवा को लांच करने की घोषणा की है। कंपनी ने फिटनेस और वेलनेस कंटेन्ट प्रदाता ब्रिलियेंट लिविंग टीवी के साथ भागीदारी के तहत ‘फिटनेस ऐक्टिव’ की पेशकश की है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि ‘फिटनेस ऐक्टिव’ चौबीसों घंटे-सातों दिन चलने वाली सेवा है, जो हिंदी और अंग्रेजी में 40 रुपये प्रतिमाह के शुल्क पर उपलब्ध होगी। फिलहाल यह सेवा 18 सितंबर तक मुफ्त उपलब्ध है।

कंपनी ने कहा कि डिश टीवी के सब्सक्राइबर्स और फिटनेस प्रेमियों को फिटनेस और पोषण के सम्बंध में सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर्स से सीखने का मौका मिलेगा। यह फिटनेस ट्रेनर्स विविध क्षेत्रों से आते हैं, जैसे योग, न्यूट्रीशन, मेडिटेशन, मार्शल आर्ट्स, पाइलेट्स और इन्होंने कैटरीना कैफ, करीना कपूर, आमिर खान जैसे प्रसिद्ध सेलिब्रिटीज को प्रशिक्षित किया है। इनमें ग्रैंड मास्टर शिफुजी, शिवफिट के शिवोहम, सेलिब्रिटी पाइलेट्स कोच यास्मिन कराचीवाला शामिल हैं, जो डिश टीवी और डी2एच के सब्सक्राइबर्स के साथ फिट रहने के टिप्स साझा करेंगे और तंदुरूस्ती का मंत्र देंगे।

डिश टीवी इंडिया लि. के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल दुआ ने कहा, हम अपने ग्राहकों को घर पर ही तंदुरूस्ती के समाधान मुहैया कराकर रोमांचित हैं। भारतीय तंदुरूस्ती के प्रति जागरूक हो रहे हैं, इसलिये डिश टीवी के माध्यम से हम तंदुरूस्ती से सम्बंधित उनके सभी प्रश्नों और आवश्यकताओं के लिये मार्गदर्शक प्रदान करेंगे। हमारी ‘फिटनेस ऐक्टिव’ सेवा हमारे दोनों प्लेटफॉर्म्स पर सर्वश्रेष्ठ फिटनेस और वेलनेस कंटेन्ट प्रदान करेगी और हमारे ग्राहक विश्वस्तरीय स्वास्थ्य और तंदुरूस्ती प्रशिक्षकों तक आसानी से पहुंच सकेंगे।

‘ब्रिलियेन्ट लिविंग टीवी’ के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी आदर्श गुप्ता ने कहा, हम अनूठा फिटनेस कंटेन्ट निर्मित करने पर केन्द्रित हैं, ताकि भारतीयों को व्यायाम का मार्गदर्शन मिले, इस कंटेन्ट में वीडियो भी हैं, जिनमें योग और मेडीटेशन शामिल हैं। डिश टीवी के साथ हमारी भागीदारी से हमारा लक्ष्य यूजर्स को अपने घरों से ही स्वस्थ जीवनशैली के लिये प्रोत्साहित करना है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close