भारत बंद LIVE : मध्यप्रदेश में 30, तो यूपी के 11 जिलों में जारी किया हाई अलर्ट
एमपी में रोकी जा रहीं ट्रेनें और बाज़ार, स्कूल और पेट्रोल पंपों पर लटक रहे ताले
भारत सरकार ने एससी-एसटी एक्ट में किए गए संशोधन के विरोध में मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश सहित भारत के कई राज्यों में भारत बंद का बड़ा असर दिख रहा है। भारत बंद के कारण मध्यप्रदेश के 30 जिलों में हाई अलर्ट जारी किया है।
Visuals of #BharatBandh protest from Patna's Rajendra Nagar Terminal railway station. The nationwide bandh has been called by various organisations against amendments in SC/ST Act. #Bihar pic.twitter.com/ksIVCEoewd
— ANI (@ANI) September 6, 2018
मध्यप्रदेश में SC/ST एक्ट के विरोध पर सवर्णों का भारत बंद का असर देखने को मिल रहा है। बिहार के आरा में बंद समर्थकों ने शहरों की प्रमुख बाजारों को बंद किया गया है, यही नहीं ट्रेनें भी रोकी हैं।
#Maharashtra: Protest underway in Thane's Navghar against the amendment to SC/ST (Prevention of Atrocities) Act. #BharatBandh pic.twitter.com/f2Cn5jrEn5
— ANI (@ANI) September 6, 2018
भारत बंद को लेकर एहतियात बरतने हुए मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य के कई हिस्सों में सुरक्षा कड़ी कर दी है। राजधानी समेत प्रमुख शहरों में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक पेट्रोल पंपों को बंद कर दिया गया है,इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।
SC/ST एक्ट में सुप्रीम कोर्ट के बदलाव करने के बाद दो अप्रैल को आरक्षण पाने वाले समाज ने आंदोलन किया था। इस दौरान ग्वालियर, चंबल-संभाग में सबसे ज्यादा हिंसा देखने को मिली थी। इस हिंसा में चार लोगों की मौत हुई थी और इस बार सरकार ऐसी घटनाओं को लेकर सतर्क है।
Shops in Lucknow closed due to nation-wide bandh called against amendment to SC/ST (Prevention of Atrocities) Act. #BharatBandh pic.twitter.com/MXAeH767iD
— ANI UP (@ANINewsUP) September 6, 2018
भारत बंद को देखते हुए उत्तर प्रदेश में भी सुरक्षा को मुस्तैद कर दिया गया है। यूपी में कुल 11 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी लखनऊ समेत बिजनौर, इलाहाबाद, आजमगढ़, बरेली जैसे कई शहरों में पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है। ताकि किसी भी तरह के हालातों से निपटा जा सके।