Main Slideप्रदेशराजनीतिराष्ट्रीय

भारत बंद LIVE : मध्यप्रदेश में 30, तो यूपी के 11 जिलों में जारी किया हाई अलर्ट

एमपी में रोकी जा रहीं ट्रेनें और बाज़ार, स्कूल और पेट्रोल पंपों पर लटक रहे ताले

भारत सरकार ने एससी-एसटी एक्ट में किए गए संशोधन के विरोध में मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश सहित भारत के कई राज्यों में भारत बंद का बड़ा असर दिख रहा है। भारत बंद के कारण मध्यप्रदेश के 30 जिलों में हाई अलर्ट जारी किया है।

मध्यप्रदेश में SC/ST एक्ट के विरोध पर सवर्णों का भारत बंद का असर देखने को मिल रहा है। बिहार के आरा में बंद समर्थकों ने शहरों की प्रमुख बाजारों को बंद किया गया है, यही नहीं ट्रेनें भी रोकी हैं।

भारत बंद को लेकर एहतियात बरतने हुए मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य के कई हिस्सों में सुरक्षा कड़ी कर दी है। राजधानी समेत प्रमुख शहरों में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक पेट्रोल पंपों को बंद कर दिया गया है,इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।

SC/ST एक्ट में सुप्रीम कोर्ट के बदलाव करने के बाद दो अप्रैल को आरक्षण पाने वाले समाज ने आंदोलन किया था। इस दौरान ग्वालियर, चंबल-संभाग में सबसे ज्यादा हिंसा देखने को मिली थी। इस हिंसा में चार लोगों की मौत हुई थी और इस बार सरकार ऐसी घटनाओं को लेकर सतर्क है।

भारत बंद को देखते हुए उत्तर प्रदेश में भी सुरक्षा को मुस्तैद कर दिया गया है। यूपी में कुल 11 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी लखनऊ समेत बिजनौर, इलाहाबाद, आजमगढ़, बरेली जैसे कई शहरों में पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है। ताकि किसी भी तरह के हालातों से निपटा जा सके।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close