Main Slideउत्तराखंडप्रदेश

‘आपदा के दौरान राहत व बचाव कार्यों में आएगी तेज़ी, नहीं होने दी जाएगी धन की कमी’

उत्तराखंड के सभी ज़िलों के डीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए सीएम त्रिवेंद्र को दी जानकारी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को प्रदेश में आपदा से हुए नुकसान और राहत कार्यों की समीक्षा की है। इस विशेष बैठक में उत्तराखंड के सभी ज़िलों के डीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए सीएम को जानकारी दी।
वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए है कि वो आपदा के दौरान राहत व बचाव कार्यों को तेज़ी से पूरा कराएं। इसके लिए धन की कमी नहीं होने दी जाएगी। तुरंत राहत के लिए सभी जिलाधिकारियों को अब तक कुल 77 करोड़ रुपए की धनराशि उपलब्ध कराई जा चुकी है।

” सड़कों की तुरंत मरम्मत के लिए 16 करोड़ की धनराशि उपलब्ध कराई गई है। सभी जिलाधिकारियों को इस संबंध में सतर्कता बरतने और आपदा प्रंबधन तंत्र को प्रभावी बनाए रखने के साथ ही आपदा आपातकालीन केंद्रों को 24 घंटे क्रियाशील रखे जाने के मैं निर्देश देता हूं।” सीएम त्रिवेंद्र ने आगे कहा।

मुख्यमंत्री ने बैठक में निर्देश दिए कि राज्य आपातकालीन केंद्र से सभी जिले निरन्तर सम्पर्क में रहें। किसी भी आपातकालीन घटना की सूचना अविलम्ब शासन को भेजी जाए। वर्षा के दौरान संक्रमण से फैलने वाली बीमारियों की सम्भावना का आंकलन कर इससे बचने के लिए आवश्यक तैयारियों पूरा करने के साथ ही पशुओं में होने वाले रोगों की सम्भावना और इससे बचने के उपायों और आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली जाएं।
Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close