IANS

एरिक्सन ने भारत में एंड-टू-एंड 5जी प्लेटफार्म का विस्तार किया

नई दिल्ली, 5 सितम्बर (आईएएनएस)| स्वीडन की टेलीकम्यूनिकेशंस कंपनी एरिक्सन ने बुधवार को अपने एंड-टू-एंड 5जी प्लेटफार्म के भारत में विस्तार की घोषणा की, जिसके तहत स्थानीय सेवा प्रदाताओं को नए रेडियो उत्पाद और सॉफ्टवेयर समाधान मुहैया कराए जाएंगे। कंपनी ने एक बयान में कहा कि एरिक्सन रेडियो सिस्टम पोर्टफोलियो में नए उत्पादों ने नेटवर्क की चपलता और गति में और इजाफा किया है, जिससे भारतीय ऑपरेटर्स इस पर अपने 5जी नेटवर्क को चालू कर सकते हैं।

5जी नेटवर्क में डेटा की बहुत अधिक स्पीड होती, जिससे यह उद्योग के डिजिटलीकरण के लिए सबसे महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे में से एक है।

कंपनी के दक्षिण पूर्व एशिया, ओशियानिया और भारतीय बाजार के नेटवर्क समाधानों के प्रमुख नितिन बंसल ने कहा, हम आज जो हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर लांच कर रहे हैं, वह भारतीय सेवा प्रदाताओं को अनुकूलित और विस्तारित 5जी प्लेटफार्म प्रदान करता है, जिससे उन्हें 5जी की तैनाती में आसानी होगी।

कंपनी ने इसके अलावा नया स्पेक्ट्रम शेयरिंग सॉफ्टवेयर भी लांच किया, जिससे 5जी की तैनाती के लिए एरिक्सन रेडियो प्रणाली सक्षम हो जाएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close