अलागिरी की रैली में पहुंचे हजारों लोग
चेन्नई, 5 सितम्बर (आईएएनएस)| द्रमुक से निष्कासित नेता एम. के. अलागिरी द्वारा बुधवार को आयोजित एक रैली में हजारों लोगों ने भाग लिया लेकिन द्रमुक ने उन्हें पार्टी में वापस लेने का कोई संकेत नहीं दिया है। मरीना बीच पर एम. के. करुणानिधि के स्मारक पर श्रद्धांजलि देने के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए अलागिरी ने कहा कि रैली का मकसद उनके दिवंगत पिता और पूर्व मुख्यमंत्री को श्रद्धांजलि देना था।
मंगलवार को हवाई अड्डे पर उनके स्वागत के लिए पहुंचे द्रमुक के एक सदस्य को पार्टी द्वारा बर्खास्त करने के बारे में पूछे जाने पर अलागिरी ने आश्चर्य जताया कि ‘क्या पार्टी उन डेढ़ लाख सदस्यों को भी बर्खास्त करेगी, जो बुधवार को इस शांतिपूर्वक रैली में शामिल हुए हैं।’
अलागिरी के कई हजार समर्थक और उनके परिवार के सदस्य रैली में शामिल हुए।
अलागिरी को पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए 2014 में करुणानिधि ने द्रमुक से बाहर कर दिया था। उन्होंने अपने छोटे भाई स्टालिन को द्रमुक का मुख्य नेता बनाए जाने का विरोध किया था।
पिछले महीने करुणानिधि के निधन के बाद अलागिरी ने द्रमुक में फिर से शामिल होने की इच्छा जताई थी और कहा था कि अगर उन्हें पार्टी में ले लिया जाए तो वह स्टालिन को अध्यक्ष के पद पर स्वीकार कर लेंगे।
लेकिन, द्रमुक ने अलागिरी को वापस लेने का कोई संकेत नहीं दिया है।