बतौर अभिनेता मोहनलाल का सम्मान करता हूं : थरूर
तिरुवनंतपुरम, 5 सितम्बर (आईएएनएस)| कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने बुधवार को कहा कि वह सुपरस्टार मोहनलाल का उनके अभिनय के लिए सम्मान करते हैं और वह उन अटकलों के बारे में उचित समय पर टिप्पणी करेंगे, जिसमें अभिनेता द्वारा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार के रूप में लोकसभा चुनाव लड़ने की बात कही जा रही है। टाइम्स नेटवर्क द्वारा आयोजित ‘इंडिया फॉर केरला’ नाम के कार्यक्रम में भाग ले रहे थरूर ने एक सवाल के जवाब में यह बात कही।
मीडिया रिपोर्टों के आने के बाद अटकलें लगनी शुरू हो गई थी। रिपोर्टों के मुताबिक मोहनलाल ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी।
तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस लोकसभा सदस्य थरूर ने कहा, मैं बतौर अभिनेता मोहनलाल का सम्मान करता हूं। जो वह कर रहे हैं उसके लिए मैं उन्हें पसंद करता हूं .. और वह बहुत अच्छा कर रहे हैं। वह मेरे निर्वाचन क्षेत्र में रहते हैं और मैं उनके यहां भी गया हूं। राजनीति और चुनाव के संबंध में, मैं उचित समय आने पर प्रतिक्रिया दूंगा।
भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष पी. एस. श्रीधरन पिल्लई ने कहा कि अगर मोहनलाल पार्टी उम्मीदवार बनने के लिए सहमत होते हैं तो वह बेहद खुश होंगे।
अभिनेता के एक करीबी सूत्र ने आईएएनएस को बताया हालांकि मोहनलाल को व्यावहारिक रूप से राजनीति के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है और हाल ही में वह कम्युनिस्ट पार्टियों माकपा और भाकपा के बीच अंतर कर पाए हैं।
सूत्र ने कहा, इसलिए उनके चुनाव लड़ने के सवाल को दूरस्थ संभावना के रूप में भी नहीं देखा जा सकता।