मप्र में हल्के बादल छाए
भोपाल, 5 सितंबर (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अधिकांश हिस्सों में बुधवार सुबह से हल्के बादलों का डेरा है और हवाएं चल रही है। राज्य में मानूसन की सक्रियता बनी हुई है, जिसके चलते बीते 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में बारिश दर्ज की गई। सतना में 81.4 मिलीमीटर, होशंगाबाद में 40 मिलीमीटर और खजुराहो में 26.8 मिलीमीटर बारिश हुई। बुधवार को भी राज्य के विभिन्न हिस्सों में बादल छाए हुए हैं और बारिश के आसार बने हुए हैं।
मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में आगामी 24 घंटों में बादल बरसने का अनुमान जताया है।
राज्य के तापमान में बदलाव का दौर जारी है। बुधवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 23़1 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 21़5 डिग्री, ग्वालियर का 22.8 डिग्री और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
वहीं सोमवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 26़1 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 30.2 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस रहा।