मप्र : शिवराज सरकार पत्रकारों पर हुई मेहरबान
भोपाल, 4 सितंबर (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने पत्रकारों पर बड़ी मेहरबानी दिखाई है। मान्यता प्राप्त पत्रकारों को आवास निर्माण के लिए 25 लाख रुपये तक का कर्ज लेने पर ब्याज में पांच प्रतिशत का अनुदान देने का ऐलान किया है। इसकी अवधि पांच साल होगी। वहीं असमय मौत का शिकार बनने वाले पत्रकारों के परिजनों को एक लाख के स्थान पर चार लाख की राशि देने का फैसला लिया है। राज्य सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने संवाददाताओं को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि मीडिया के कैमरामैन के कैमरा क्षतिग्रस्त होने पर मिलने वाली राशि को 50 हजार रुपये किया गया है। इसके अलावा आवास निर्माण के लिए 25 लाख रुपये तक का कर्ज लेने पर पांच साल की अवधि के लिए ब्याज की दर का पांच प्रतिशत अनुदान सरकार देगी।
मिश्रा के अनुसार, मंत्रिपरिषद की बैठक में और भी कई महत्वपूर्ण फैसला लिए गए। पुलिस विभाग में पुलिस महानिदेशक स्तर के दो पदों के सृजन का भी निर्णय लिया गया। साथ ही खनिज नीति में भी संशोधन भी किया गया है।