टेक महिंद्रा ने कर्मियों के प्रशिक्षण के लिए फ्यूचरस्किल्स से हाथ मिलाया
नई दिल्ली, 4 सितंबर (आईएएनएस)| अपने कार्यबल को अगली पीढ़ी की प्रौद्योगिकियों के लिए प्रशिक्षित करने के लिए सॉफ्टवेयर दिग्गज टेक महिंद्रा ने मंगलवार फ्यूचरस्किल के साथ साझेदारी की घोषणा की, जो कि आईटी उद्योग की शीर्ष निकाय नासकॉम के द्वारा शुरू की गई पहल है। इस साल फरवरी में लांच किया गया फ्यूचरस्किल्स नए जमाने का लर्निग एक्सपीरिएंस प्लेटफार्म है, जो नौ भविष्य की प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में 66 नए किस्म की नौकरी की भूमिकाओं के लिए 155 से अधिक कौशल में प्रशिक्षित करता है।
इस साझेदारी से टेक महिंद्रा को अपने कर्मचारियों को फ्यूचरस्किल प्लेटफार्म का लाभ उठाकर माइक्रो-लर्निग, स्मार्ट कार्ड्स, लाइव-कास्टिंग, पीयर-टू-पीयर इंटरैक्सन, एआई (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) आधारित कौशल से लैस करने में मदद मिलेगी।
टेक महिंद्रा के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सीपी गुरनानी ने एक बयान में कहा, डिजिटल प्रौद्योगिकी में आजकल उन पेशेवरों की मांग ज्यादा है, जो अगली पीढ़ी की प्रौद्योगिकियों पर काम कर सकें और अत्याधुनिका समाधानों और सेवाओं को प्रदान कर सकें।
नासकॉम के अध्यक्ष देबजानी घोष ने कहा, नासकॉम का फ्यूचरस्किल प्लेटफार्म उद्योग के लिए नए जमाने की प्रौद्योगिकियों में कार्यबल को सक्षम बनाने की आधारशिला है, ताकि वे अपने कार्यबल का प्रभावी ढंग से लाभ उठा पाएं और इस क्षेत्र में विश्व शक्ति बन सकें।