स्पेन का कोच पद छोड़ने का मलाल नहीं : लोपेतेगुई
मेड्रिड, 4 सितम्बर (आईएएनएस)| रियल मेड्रिड के मुख्य कोच जुर्गेन लोपेतेगुई फीफा विश्व कप से पहले ही स्पेन की राष्ट्रीय टीम में अपने कोच पद को लेकर विवादों से घिर गए थे। लोपेतेगुई ने हालांकि, विवादों का कारण बने अपने फैसले को सही ठहराया है।
उल्लेखनीय है कि लोपेतेगुई ने विश्व कप से पहले स्पेन के साथ नया करार किया था, जिसके तहत वह 2020 यूरोपीय चैम्पियनशिप तक टीम का मार्गदर्शन करने वाले थे लेकिन इस करार के तुरंत बाद उन्होंने रियल क्लब के कोच पद के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इस फैसले के कारण लोपेतेगुई को फीफा विश्व कप की शुरुआत से ठीक पहले स्पेन के कोच पद से हटा दिया गया लेकिन उन्होंने अपने इस फैसले को सही ठहराया है।
स्पेनिश रेडियो के साथ बातचीत में लोपेतेगुई ने अपने इस फैसले के बारे में कहा, मैंने केवल एक फैसला किया था, जो मैं फिर से कर सकता हूं। मुझे अपने इस फैसले पर कोई मलाल नहीं है।
लोपेतेगुई ने कहा, मुझे अब भी लगता है कि मैंने उस पल में रियल को हां कहकर सही किया। मैंने रियल के प्रस्ताव को स्वीकार किया और मैं यह दोबारा करूंगा।
कोच लोपेतेगुई ने आशा जताई है कि नए कोच लुइस एनरीक के मार्गदर्शन में स्पेन की टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी।