IANS

आरइंफ्रा-अस्तालडी को बांद्रा-वर्सोवा सी-लिंक का ठेका

मुंबई, 4 सितम्बर (आईएएनएस)| रिलायंस इंफ्रास्ट्रकचर लि.-अस्तालडी एस.पी.ए. (इटली) के कंसोर्शियम को बांद्रा से वर्सोवा के लिए राजीव गांधी बांद्रा-वर्ली सी लिंक (आरडीबीडब्ल्यूएसएल) परियोजना का ठेका प्राप्त हुआ है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। कंसोर्शियम ने इस संबंध में महाराष्ट्र राज्य सड़क निर्माण निगम (एमएसआरडीसी) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है। आरडीबीडब्ल्यूएसएल की बांद्रा-वर्सोवा परियोजना की लागत 7,000 करोड़ रुपये है।

इस परियोजना की प्रतिस्पर्धी निविदा में आरइंफ्रा-अस्तालडी ने 6,993.99 करोड़ रुपये की बोली लगाकर एलएंडटी-सैमसंग और हुंडई डेवलपमेंट लि.-आईटीडी जैसी कंपनियों को पछाड़ कर यह ठेका हासिल किया है, जिसे देश की सबसे बड़ी शहरी आधारभूत परियोजना करार दिया गया है।

एमएसआरडीसी ने 17.17 किलोमीटर लंबे वर्सोवा-बांद्रा सी लिंक के ईपीसी आधार पर निर्माण के लिए निविदा जारी की थी, जो कि दूसरा सी-लिंक है। वर्तमान आरजीबीडब्ल्यूएसएल सी-लिंक की लंबाई 5.6 किलोमीटर है।

आरइंफ्रा ईपीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण गुप्ता ने कहा कि यह परियोजना कंपनी को प्रमुख ईपीसी कंपनी के रूप में आगे बढ़ाएगी।

गुप्ता ने कहा, अस्तालडी एस.पी.ए. के साथ हमारी भागीदारी से हमें मुंबई के लिए विश्वस्तरीय वृहद-अवसरंचना परियोजना तैयार करने में मदद मिलेगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close