IANS

विमान में मोदी सरकार के खिलाफ नारे लगाने पर महिला गिरफ्तार

तूथूकुडी (तमिलनाडु), 3 सितम्बर (आईएएनएस)| एक महिला को यहां सोमवार को मोदी सरकार के खिलाफ विमान में नारे लगाने के मामले में विमान से उतरने के बाद गिरफ्तार किया गया।

महिला ने तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष तमिलसाई सुंदरराजन की उपस्थिति में विमान में ‘फासिस्ट’ मोदी सरकार के खिलाफ नारे लगाए थे। बताया जा रहा है कि कनाडा में रिसर्च कर रही सोफिया (25) अपने घर वापस आ रही थी और सुंदरराजन के सीट के पीछे बैठी थी। वह अचानक अपने सीट से उठी और भाजपा तथा केंद्र की ‘फासीवादी’ सरकार के खिलाफ नारे लगाने लगी।

विमान के यहां उतरने के बाद भाजपा नेता ने छात्रा के साथ बहस की। उन्होंने पुलिस के समक्ष मामला दर्ज कराया, जिसके बाद छात्रा को गिरफ्तार कर लिया।

सुंदरराजन ने बाद में मीडिया को बताया कि छात्रा जिस तरह से प्रदर्शन कर रही थी, उससे लगा जैसे वह अपने जीवन के लिए खतरा मान रही थी।

भाजपा नेता ने कहा, वह एक आम इनसान नहीं है। उसके प्रदर्शन के पीछे जरूर किसी संगठन का हाथ है, जिसकी जांच होनी चाहिए।

माकपा, भाकपा और पीएमके ने पुलिस की कार्रवाई की निंदा की है और महिला की तत्काल रिहाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि घटना सिर्फ यह बता रही है कि केंद्र सरकार के खिलाफ युवाओं में गुस्सा है। पार्टियों ने कहा कि सुंदरराजन को मामले में ‘तिकड़म’ करने के बजाए परिपक्व तरीके से संभालना चाहिए था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close