IANS

आरइंफ्रा ने एनएचएआई के खिलाफ 200 करोड़ रुपये का मुकदमा जीता

मुंबई, 3 सितम्बर (आईएएनएस)| रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर (आरइंफ्रा) ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के खिलाफ पंचाट न्यायाधिकरण में 200 करोड़ रुपये का मुकदमा जीत लिया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि तीन सदस्यीय पंचाट न्यायाधिकरण ने 31 अगस्त को सर्वसम्मति से एनएचएआई को 29 नवंबर तक आरइंफ्रा को 150 करोड़ रुपये का भुगतान करने का आदेश दिया है।

बयान में कहा गया, अगर एनएचएआई अंतिम तिथि तक 150 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं करता है, तो उसे इस रकम पर सालाना 12 फीसदी ब्याज का भी भुगतान करना होगा।

बयान में आगे कहा, पंचाट ने अपने निर्णय में टोल प्लाजा का जगह बदलने से रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर को हुए नुकसान के क्षतिपूर्ति के लिए एनएचएआई को वास्तविक राजस्व का 13.5 फीसदी मुआवजा भी देना होगा।

बयान में बताया गया, क्षतिपूर्ति की रकम को साल 2017 के मार्च से 14 जनवरी, 2038 तक की अवधि के लिए जोड़ा जाएगा, जो अनुमानत: 50 करोड़ रुपये होगा।

तमिलनाडु के त्रिची और दिंदीगुल में राष्ट्रीय राजमार्ग 45 पर चार लेन के 87 किलोमीटर मार्ग के लिए टोल की जगह बदलने को लेकर पंचाट में यह मुकदमा गया था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close