IANS

अब 200 4जी स्मार्टफोन्स पर एयरटेल वीओएलटीई उपलब्ध

नई दिल्ली, 3 सितम्बर (आईएएनएस)| अब 200 से ज्यादा 4जी-सक्षम लोकप्रिय स्मार्टफोन्स पर कंपनी की वॉयर ओवर एलटीई (वीओएलटीई) सेवाएं उपलब्ध है, जिससे यूजर्स एचडी गुणवत्ता की वॉयस कॉलिंग और तेज डेटा स्पीड का अनुभव ले सकते हैं। भारती एयरटेल ने सोमवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने कहा, ओप्पो, वीवो, एप्पल, सैमसंग, वनप्लस, नोकिया, पैनासोनिक, श्याओमी, कार्बन, लावा और पैनासोनिक जैसे प्रमुख ब्रांड के सबसे ज्यादा बिकनेवाले स्मार्टफोन्स के यूजर्स अब एयरटेल वीओएलटीई द्वारा पेश किए जा रहे एचडी गुणवत्ता की वॉयस कॉलिंग पर बातचीत कर सकते हैं।

एयरटेल ने कहा कि हाई-स्पीड डेटा के लिए ग्राहकों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए देश भर में अपनी 4जी क्षमता का विस्तार कर रही है।

कंपनी ने कहा कि जहां 4जी नेटवर्क उपलब्ध नहीं है, वहां एयरटेल वीओएलटीई द्वारा किया जा रहा कॉल 3जी/2जी नेटवर्क से होता है, ताकि ग्राहक हर समय जुड़े रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close